सबसे सफल चार्ट पैटर्न 23-24

नमस्कार दोस्तों इस लेख के माध्यम से जानेगे की Share Market में सबसे सफल चार्ट पैटर्न कोनसा है  आप Share Market में नए हो तो आपको सबसे सफल चार्ट पैटर्न कोनसा है इसकी जानकारी होना जरुरी है जिससे आप Share Market में अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Share Market के में अलग अलग पैटर्न बनते रहते है जिसपर लोग Trading करते है आपको पता है कोनसा सबसे सफल चार्ट पैटर्न है  इस लेख को पूरा पढ़े जिससे आपको पता चलेगा की कोनसा पैटर्न सबसे सफल चार्ट पैटर्न।

सबसे सफल चार्ट पैटर्न Sabse Safal Chart Patter 

आज के समय सबसे सफल चार्ट पैटर्न उलटा  Head & Shoulders चार्ट पैटर्न है Inverse Head & Shoulders चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 89 परसेंट का है  इस चार्ट पैटर्न में दो सोल्डर और बिच में हेड जैसे आकृति बनती है जिसको Head & Shoulders चार्ट पैटर्न बोला जाता है।

जब मार्केट  डाउन ट्रेंड में रहता है  तब Inverse Head & Shoulders चार्ट पैटर्न बनता है इससे Market अभी तेजी की और बढ़ने का संकेत डेटा है।

Share Market Tips For Beginners इन Tips को आजमाकर कमाए लाखो रुपये 2024

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है Share Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai

सबसे सफल चार्ट पैटर्न
सबसे सफल चार्ट पैटर्न

दूसरा सबसे सफल चार्ट पैटर्न डबल बॉटम है डबल बॉटम का सक्सेस रेट 88 % का होता है डबल बॉटम चार्ट पैटर्न जब Market मंदी में होता है तब डबल बॉटम चार्ट पैटर्न बनता है जिससे Market अपट्रेंड में जानेके सकेंत डेटा है।

सबसे सफल चार्ट पैटर्न की जानकारी पाने के लिए आप भी चार्ट पर रिसर्च कर सकते हो जिससे आपको भी अंदाजा लगता है की किस चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट है।

Share Market में सबसे सफल चार्ट पैटर्न सक्सेस रेट

सबसे सफल चार्ट पैटर्न उलटा हेड & शोल्डर चार्ट पैटर्न है उलटा हेड & शोल्डर चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 89 %  है।

दूसरा सबसे सफल चार्ट पैटर्न डबल बॉटम चार्ट पैटर्न है जिसका सक्सेस रेट 88 % का है डबल बॉटम पैटर्न जब मार्केट डाउन ट्रेंड में होता है तब डबल बॉटम पैटर्न बांटक है  जिससे market तेजी की और जाने का संकेत डेटा है।

Triple Bottom चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 87% का है ये भी चार्ट जब Market मंदी में होता है तब बनता है।

Descending Triangle चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट  87% का है।

Share Market में सबसे सफल चार्ट पैटर्न सक्सेस रेट
Share Market में सबसे सफल चार्ट पैटर्न सक्सेस रेट

Rectangle Top चार्ट पैटर्न  85% सही होता है  जब market तेजी में एक ही जगह पर ट्रेंड करते रहता है तब Rectangle Top चार्ट पैटर्न  बनता है  उसके बाद ब्रेक आउट आता है Rectangle Top चार्ट पैटर्न  जब ब्रेक आउट देता  है तब चार्ट के अनुसार ट्रेड लेना चाहिए।

Rectangle Bottom चार्ट पैटर्न Market में मंदी के समय बनता है जिसका सक्सेस रेट 85% का है जब Market एक ही जगह पर ट्रेंड करते रहता है  जब Rectangle Bottom चार्ट पैटर्न में ब्रेक आउट आता है तब चार्ट के अनुरूप ट्रेडिंग करना चाहिए।

Bull Flag चार्ट पैटर्न जब Market अपट्रेंड में होता है तब बनता है  जिससे Market अपट्रेंड जारी रखने और डाउन ट्रेंड्स में जानेका संकेत डेटा है  Bull Flag चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 85%  का है।

Ascending Triangle चार्ट पैटर्न का 83% सक्सेस रेट है।

Rising Wedge चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 81% का है।

Head-and-shoulders top  चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 81% का है।

Rectangle Bottom  चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 76% का है।

Falling Wedge चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट 74% का है।

Pennant Patterns  चार्ट पैटर्न का सक्सेस रेट  46%   का है।

Share Market Me Kitna Paisa Hai 2023 शेयर मार्केट

Trading Se kitne Paise Kamaye  ट्रेडिंग से कितने पैसे कमाए 2023

निष्कर्ष :-

इस लेख के माध्यम से हमने जाना की शेयर मार्केट में सबसे सफल चार्ट पैटर्न कोनसे है जिससे आपको ट्रेडिंग करने में आसानी होगी । इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

Leave a Comment