Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है

नमस्कार दोस्तों इस लेख के जरिये जानेगे की Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai और कैसे Youtube कमाई करता है यूट्यूब की साल की कमाई कितनी है इस लेख में यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी होती है और यूट्यूब कैसे पैसे कमाता है इस बारेमे जानकारी देने वाले है जिसके लिए इस लेख को पूरा पढ़े ।

आज के समय सभी लोग यूट्यूब पर विडियो देखते है लेकिन आपको पता है यूट्यूब को चलने के लिए पैसे कहासे आते है आपके मन में भी सवाल आता होगा की Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai इस सवाल का जवाब निचे दिया गया है ।

यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai

यूट्यूब ने साल 2022 में 29.24 Billion डॉलर की कमाई की थी 29.24 Billion डॉलर भारतीय रुपये में 24,22,75,03,76,000.00 भारतीय रुपये होते है । जो की 2 लाख 42 हजार 275 करोड़ रुपये कमाए थे उसके हिसाबसे 2022 यूट्यूब की 1 दिन की कमाई 6,63,76,72,263.00 थी जो 663 करोड़ रुपये होती है । 2022 में  Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai 663 करोड़ रुपये होती है ।

Youtube की साल 2022 में 1 दिन की कमाई 663 करोड़ रुपये हुई थी ।

हर साल यूट्यूब की कमाई में 6 से 15 परसेंट तक की बढ़ोतरी होती रहती है  ।

2023 में Youtube की quarterly report अनुसार 22.31 billion डॉलर की कमाई की है । जिसे भारतीय रूपए में 1,84,850 करोड़ रूपए तीसरे quarter में कमाए है   जिससे तीन महीने के हर 1  दिन की कमाई 2053 करोड़ रुपये  है ।

यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है

यूट्यूब की कमाई का मुख स्त्रोत विज्ञापन है । Youtube Premium की सेवाए बेच कर भी यूट्यूब पैसे कमाता है । यूट्यूब विज्ञापन के माध्यम से कमाई करती है । बड़ी बड़ी कंपनी या अपने प्रोडक्ट और सेवाओ की जानकरी लोगो तक पोहचाने के लिए यूट्यूब विज्ञापन का सहारा लेते है जिससे यूट्यूब उन कंपनीयो से पैसे लेती है जिससे यूट्यूब की कमाई होती है ।

यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है
यूट्यूब पैसे कैसे कमाता है

जब हम यूट्यूब पर कोई विडियो देखते है उस विडियो के सुरवात या मध्य में जो ads दिखाया जाता है उन ads का कुछ हिसा Youtuber को मिलता है जिससे Youtuber और यूट्यूब अपनी कमाई करता है ।

1 दिन में 100 करोड़ घंटे यूट्यूब देखा जाता है और यूट्यूब में अभी के समय 800 million विडियो है ।

यूट्यूबर पैसे कैसे कमाते है 

यूट्यूबर यूट्यूब से Advertisement ,सुपर चैट, चैनल की सदस्यताएं और मर्चंडाइज़  इन तरीको  से पैसे कमाते है । ज्यादा तर यूट्यूबर Advertisement से ज्यादा पैसा कमाते है ।

यूट्यूबर का यूट्यूब चैनल जब Youtube Monetization पालिसी के अनुसार Monetize होता है ।  यूट्यूब चैनल Monetize होने के बाद यूट्यूबर के वीडियोस पर Advertisement चलती है उस Advertisement के चलने से यूट्यूबर पैसे कमाता है ।

जितने लोग यूट्यूबर के विडियोस देखेगे उतने ज्यादा पैसे Advertisement से यूट्यूबर कमाता है  ।

निष्कर्ष :-

इस लेख के माध्यम से हमने जाना की कैसे यूट्यूब पैसे कमाता है और Youtube Ki 1 Din Ki Kamai Kitni Hai है । इस लेख से दिई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

और पढ़े :-

अपने Short Video Viral Kaise Kare इन स्टेप से करे वायरल

अपने Youtube Video Par Views Kaise Laye और क्या करे

Best यूट्यूब वायरल टैग 2023

FAQ –

यूट्यूब किस तरीके से पैसे कमाता है

यूट्यूब का पैसे कमाने का मुख्य स्त्रोत Advertisement है दूसरा स्त्रोत यूट्यूब premium के माध्यम से यूट्यूब पैसे कमाता है बड़ी बड़ी कंपनी या उनके प्रोडक्ट और सेवाओ की Advertisement के माध्यम से करती है यूट्यूब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment